लातूर में दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते कुएं में गिरे दो मासूम भाई-बहन, मौके पर ही मौत

लातूर: लातूर शहर के तालेबुरहान इलाके से गुरुवार शाम एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां खेलते समय खुले कुएं में गिरने से एक तीन वर्षीय मासूम और उसकी छह साल की बड़ी बहन की मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।
पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत रेजिटवाडे से मिली जानकारी के अनुसार, मृत बच्चों की पहचान अलीना समीर शेख (6) और उस्मान समीर शेख (3) के रूप में हुई है। यह हादसा 10 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे हुआ, जब दोनों बच्चे अपने घर के पास खेल रहे थे। तभी अचानक दोनों भाई-बहन खुले कुएं में गिर पड़े।
इस घटना को उनके आठ वर्षीय बड़े भाई ने देखा, जो घबरा कर तुरंत घर भागा और परिजनों को सूचना दी। परिवार और मोहल्ले के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचाने की हरसंभव कोशिश की। ग्रामीणों ने एक पेड़ से रस्सी बांधकर कुएं में उतरकर बच्चों के शव बाहर निकाले, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
समीर शेख, जो बच्चों के पिता हैं, पेशे से आइसक्रीम विक्रेता हैं और एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इस हादसे से उनका पूरा परिवार टूट चुका है। इलाके में मातम पसरा है और पड़ोसी भी गहरे सदमे में हैं।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र के सभी खुले कुओं को जल्द से जल्द ढंका जाए या सुरक्षित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी हृदयविदारक घटनाएं दोबारा न हो।