राज्यसभा सांसद और शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने केंद्र की मोदी सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। गुरुवार को उन्होंने दावा किया कि 2026 तक केंद्र सरकार अस्थिर हो जाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव महाराष्ट्र की राजनीति पर भी पड़ेगा।
राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि शिंदे केवल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। हालांकि, अगर केंद्र अस्थिर हुआ, तो महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
वहीं, बिहार में आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने नीतीश कुमार के साथ काम करने की बात कही। लालू ने कहा कि उनके दरवाजे नीतीश के लिए हमेशा खुले हैं और उन्हें मिलकर काम करना चाहिए।
इन बयानों से सियासी हलचल तेज हो गई है, और यह सवाल उठ रहा है कि आने वाले दिनों में देश और राज्यों की राजनीति में क्या बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।