औरंगाबाद में ऑनर किलिंग: प्रेम संबंधों के चलते चचेरे भाई ने 200 फीट ऊंचे पहाड़ से बहन को मौत के घाट उतारा
औरंगाबाद शहर एक बार फिर ऑनर किलिंग की घटना से दहल गया है। एक 17 वर्षीय लड़की को उसके ही चचेरे भाई ने 200 फीट ऊंचे पहाड़ से धक्का देकर मार डाला। यह घटना प्रेम संबंधों के चलते हुई बताई जा रही है।
अंबड तहसील के शहागढ़ गांव की यह नाबालिग लड़की घर से भाग गई थी। परिजनों ने उसकी जान को खतरा बताते हुए शहागढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में परिजनों ने उसे समझाने के लिए संभाजीनगर के वलदगांव में उसके चाचा के घर भेज दिया।
वहीं, चाचा के बेटे ने लड़की को बहला-फुसलाकर खेवड़ा नामक पहाड़ पर ले गया। वहां उसने अपनी चचेरी बहन को 200 फीट ऊंचे पहाड़ से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, यह नाबालिग लड़की 17 साल और 2 महीने की थी। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को हिरासत में लेने की प्रक्रिया जारी है।
यह घटना औरंगाबाद के वलुज क्षेत्र में हुई है और समाज को एक बार फिर ऑनर किलिंग के गंभीर मुद्दे पर सोचने पर मजबूर कर दिया है।