पिता ने बेटी की गोली मारकर की हत्या, शादी की खुशियों के बीच पसरा मातम
ग्वालियर, आदर्श नगर: शादी की तैयारियों में जुटे एक घर में मातम तब फैल गया जब पिता ने अपनी ही 20 वर्षीय बेटी तनु गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में हुई।
घटना का विवरण
तनु की शादी 18 जनवरी को तय थी, लेकिन वह अपनी मर्जी से किसी और से शादी करना चाहती थी। इसी को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। मंगलवार रात पिता महेश गुर्जर और चचेरे भाई राहुल ने इस विवाद के दौरान वारदात को अंजाम दिया। गुस्से में आगबबूला पिता ने तनु के चेहरे पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद पिता का बर्ताव
हत्या के बाद भी महेश गुर्जर हवा में कट्टा लहराता रहा और मौके से भागने का प्रयास नहीं किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, चचेरा भाई राहुल फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि आरोपी पिता को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार राहुल की तलाश जारी है।
शादी की तैयारियां बनी मातम का कारण
जिस घर में हल्दी और मेहंदी की रस्में होनी थीं, वहां अब मातम छा गया है। पड़ोसियों ने बताया कि तनु अपने पिता की इच्छा के खिलाफ जाकर अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी, जिसे लेकर लगातार तनाव चल रहा था।
यह घटना समाज में महिलाओं की स्वतंत्रता और परिवार के दबाव के बीच के संघर्ष को उजागर करती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।