EntertainmentNagpurPolitics

कंगना रनौत की विवादित ‘इमरजेंसी’ कल होगी रिलीज, फडणवीस ने इंदिरा गांधी को बताया ‘लोकतंत्र का विलेन’

कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ कल देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। शुरुआत से ही विवादों में घिरी इस फिल्म को रिलीज होने में करीब 5 महीने की देरी हुई। फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है।

स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे सीएम फडणवीस

गुरुवार को मुंबई के बीकेसी में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी को इमरजेंसी के दौर में भारत के लोकतंत्र का ‘विलेन’ करार दिया।

सीएम फडणवीस ने कहा,

“इंदिरा गांधी देश की बड़ी नेता थीं और उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में कई अच्छे काम किए, लेकिन इमरजेंसी का दौर भारत के इतिहास का काला अध्याय है। उस समय मानव अधिकार छीन लिए गए थे। यह नई पीढ़ी के लिए जानना जरूरी है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए कितना संघर्ष हुआ।”

उन्होंने इमरजेंसी के समय का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौर में उनके पिता को जेल भेजा गया था। उस समय फडणवीस मात्र 5 साल के थे।

फिल्म की तारीफ

देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ को ऐतिहासिक और नई पीढ़ी के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कंगना रनौत के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने एक गंभीर विषय पर साहसी फिल्म बनाई है।

नितिन गडकरी ने भी की थी प्रशंसा

पिछले हफ्ते नागपुर में हुई फिल्म की पहली स्पेशल स्क्रीनिंग में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी हिस्सा लिया था और फिल्म की खूब तारीफ की थी।

फिल्म की कहानी और महत्व

‘इमरजेंसी’ फिल्म 1975 से 1977 के बीच की राजनीतिक घटनाओं पर आधारित है, जब देश में इमरजेंसी लगाई गई थी। उस दौरान प्रेस की आजादी पर पाबंदी, विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी, और मानव अधिकारों के उल्लंघन की घटनाएं हुई थीं। कंगना ने इस फिल्म को भारत के लोकतांत्रिक इतिहास को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया है।

‘इमरजेंसी’ न केवल इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व और राजनीतिक फैसलों को उजागर करती है, बल्कि उस दौर के लोकतंत्र पर हुए हमले की कहानी भी बताती है। फिल्म को लेकर दर्शकों और राजनीतिक गलियारों में गहरी दिलचस्पी है। अब देखना होगा कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

Leave a Reply

Back to top button