जालना क्राइम ब्रांच की कार्रवाई – खंजर के साथ रील बनाने वाले सलाखों के पीछे

जालना: (प्रतिनिधि–कादरी हुसैन) शहर के चंदनझिरा परिसर में खंजर लेकर इंस्टाग्राम पर रील बनाकर दहशत फैलाने वाले दो युवकों को स्थानीय गुन्हे शाखा ने धर दबोचा। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी व उपविभागीय अधिकारी अनंत कुलकर्णी के मार्गदर्शन में की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम –
- सचिन कैलास गायकवाड़ (21) निवासी – एकता चौक, चंदनझिरा, जालना
- सचिन शिवाजी जाधव (25) निवासी – एकता चौक, चंदनझिरा, जालना
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 4 सितंबर 2025 को अपने मित्र के हल्दी समारोह के दौरान खंजर लेकर नाचते हुए वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो वायरल होते ही इलाके में दहशत का माहौल बना। इस मामले में चंदनझिरा पुलिस थाने में सरकार की ओर से शिकायत दर्ज की गई थी।
स्थानीय गुन्हे शाखा की टीम ने 8 सितंबर को इंद्रायणी होटल परिसर, चंदनझिरा से दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से धारदार खंजर और वीडियो बनाने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 4 हजार रुपये बताई गई है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस निरीक्षक पंकज जाधव के नेतृत्व में की गई। टीम में सपोनि योगेश उबाळे, सपोनि सचिन खामगळ, पो.उपनि राजेंद्र वाघ तथा अंमलदार प्रभाकर वाघ, सागर बाविस्कर, संदीप चिंचाले और गणपत पवार शामिल थे।
👉 पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
