AurangabadKannad

कन्नड़: इंदिरा गांधी उर्दू स्कूल में “आनंद नगरी” खाद्य पदार्थ संग्रह कार्यक्रम का आयोजन

प्रतिनिधि: अशरफ़ अली

दिनांक 22 जनवरी 2025, बुधवार को इंदिरा गांधी उर्दू प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और मौलाना आजाद उर्दू माध्यमिक विद्यालय, कन्नड़ में “आनंद नगरी” (खाद्य पदार्थ संग्रह) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री विखारोद्दीन सर (बाबू सर) थे, जबकि उप नगराध्यक्ष श्री जावीद सेठ (नगर परिषद, कन्नड़) ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि:
इस कार्यक्रम में मुफ्ती शाकीर साहब (इमाम काली मस्जिद), मौलाना कदामत हुसैन साहब (इमाम दरगाह मस्जिद), मौलाना रफीक साहब (इमाम जामा मस्जिद) और हाफिज अकमल राजा साहब (इमाम गौसुलवरा मस्जिद) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों की उत्साहजनक भागीदारी
इस आयोजन में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ स्वयं तैयार कर उनके स्टॉल लगाए। विद्यालय के सचिव ने सभी खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

शिक्षकों का मार्गदर्शन और अभिभावकों की सहभागिता
कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और विद्यार्थियों को उपयोगी मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका सलमा परवीन मैडम, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अन्य कर्मचारी, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।

Leave a Reply

Back to top button