AurangabadKannad

कन्नड: इंदिरा गांधी उर्दू स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

प्रतिनिधि: अशरफ़ अली

कन्नड़, 21 जनवरी 2025 (मंगलवार): इंदिरा गांधी उर्दू प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं मौलाना आज़ाद उर्दू माध्यमिक विद्यालय, कन्नड़ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शेख विखारोद्दीन सर (बाबू सर) ने की, जबकि उद्घाटन श्री अब्दुल रहमान सर (मु.अ. उर्दू हाई स्कूल, नागापुर) के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में श्री आमले सर (मा.मु.अ. स्वामी प्रभानंद हाई स्कूल, कालीमठ) और श्री सत्तार सर (सीनियर क्लर्क, उर्दू हाई स्कूल, नागापुर) उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और विभिन्न प्रकार के विज्ञान प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। संस्थान के सचिव ने सभी प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया और उन्हें समाज व देशहित में उपयोगी पाया। इस पर सचिव महोदय ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका सलमा परवीन मैडम, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Back to top button