India & The StatesInternational

जलगांव ट्रेन हादसे में नेपाल के 7 नागरिकों की मौत, मृतकों की सूची जारी, परिजनों को मुआवजे की घोषणा

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 22 जनवरी की शाम पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद यात्रियों में मची भगदड़ के कारण बड़ा हादसा हो गया। दहशत में यात्रियों ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी, इसी दौरान पास की पटरी पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में नेपाल के 7 नागरिकों की मौत की पुष्टि नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कर दी है। मंत्रालय द्वारा जारी सूची के अनुसार, मृतकों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं।

नेपाल सरकार द्वारा जारी सूची में मृतकों की पहचान कमला नवीन भंडारी (43), मैसारा कामी विश्वकर्मा (42), जोक्ला उर्फ कला कामी (60), लछीराम पासी (14), हिमु नंदराम विश्वकर्मा (11), नंदराम पद्म विश्वकर्मा (44) और राधेश्याम राज (32) के रूप में की गई है।

यह दर्दनाक हादसा जलगांव के परांदा रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद यात्री घबराकर ट्रेन से कूदने लगे। कुछ यात्री चेन पुलिंग कर उतर रहे थे, तभी दूसरी पटरी पर आ रही बैंगलोर एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया।

हादसे में 13 लोगों की मौत और 6 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi