आजमगढ़ में ऑनर किलिंग: मुस्लिम युवक से प्रेम किया तो भाई-बहन ने मिलकर की सगी बहन की हत्या

आजमगढ़: जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बटला पट्टी गांव में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 21 वर्षीय अनीता यादव की उसके ही भाई-बहन ने मिलकर हत्या कर दी। इसकी वजह थी अनीता का एक मुस्लिम युवक से प्रेम संबंध, जिसे परिवार ने स्वीकार नहीं किया।
गायब होने के दो दिन बाद नहर में मिला शव
अनीता 18 मार्च को अचानक घर से लापता हो गई। परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन दो दिन बाद उसकी लाश एक नहर में पड़ी मिली। पहले परिवार ने किसी बाहरी व्यक्ति पर हत्या का संदेह जताया, लेकिन पुलिस की जांच में जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया।

भाई-बहन ने मिलकर रची साजिश
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अनीता के अपने ही भाई राजू यादव और बहन संगीता यादव ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, अनीता एक मुस्लिम युवक से प्रेम करती थी, जो उसके परिवार को मंजूर नहीं था। युवक ने अनीता को एक मोबाइल फोन भी दिया था, जिससे दोनों के बीच बातचीत होती थी। युवक 6 मार्च को दिल्ली और 16 मार्च को सऊदी अरब चला गया, लेकिन वहां से भी अनीता से संपर्क में था।
परिवार के विरोध के बाद गला दबाकर हत्या
परिजनों को जब इस प्रेम संबंध की जानकारी मिली तो उन्होंने अनीता को सख्ती से समझाने की कोशिश की। लेकिन जब वह अपने फैसले पर अड़ी रही, तो भाई-बहन ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने किया खुलासा
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया। हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
ऑनर किलिंग के मामलों पर बढ़ती चिंता
इस घटना ने एक बार फिर ऑनर किलिंग जैसे मामलों की भयावह सच्चाई को उजागर किया है। परिवार की इज्जत बचाने के नाम पर अपनों की ही जान लेना समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।