औरंगाबाद: दलित पैंथर द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई

औरंगाबाद: आज दिनांक 11 अप्रैल 2024 को भारतीय दलित पैंथर एवं डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर व महात्मा फुले जयंती उत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर नगर स्थित महात्मा फुले की प्रतिमा को पुष्प अर्पण कर उनकी जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर भारतीय दलित पैंथर के अध्यक्ष मा. लक्ष्मण दादा भुतकर के हाथों महात्मा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष धम्मपाल दांडगे ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान मा. लक्ष्मण दादा भुतकर ने महात्मा फुले के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को उपस्थित जनसमूह तक पहुँचाया और सभी को फुलेजी के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में राजानंद नवतुरे, धम्मपाल दांडगे, उत्तम डोंगरे, दशरथ कांबळे, खरात बाबा, पगारे नाना, बनकर मामा, कस्तुरे सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।