इंदौर में सब इंस्पेक्टर की सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी, हत्या की पुष्टि
![](https://khasdartimes.com/wp-content/uploads/2025/01/20250129_004217.jpg)
इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी की सिर कुचली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। सोमवार देर रात उनका शव खजराना इलाके में बरामद हुआ।
शव की पहचान कैसे हुई?
पुलिस को 24 जनवरी को खजराना क्षेत्र में सिर कुचली हुई लाश की सूचना मिली थी। शव को इतनी बुरी तरह से कुचला गया था कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था। खजराना पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल के पोस्टमार्टम विभाग में भेज दिया। इसी बीच विजयनगर थाने में मृतक के परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें एमवाय अस्पताल में रखे शव की जानकारी दी। परिजनों ने शव की पहचान सब इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी के रूप में की।
हत्या का मामला
प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ कि प्रभात नारायण चतुर्वेदी 22 जनवरी को 50 हजार रुपए लेकर घर से निकले थे। वह अपनी ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच तेज कर दी है। एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि हत्या की जगह से एक ऑटो रिक्शा गुजरता हुआ दिखाई दिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पारिवारिक जानकारी
मृतक प्रभात नारायण चतुर्वेदी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। उनकी पत्नी मत्स्य पालन विभाग में अधिकारी हैं। एक बेटा यूपीएससी की तैयारी कर रहा है, जबकि दूसरा होटल संचालित करता है।
ड्यूटी से गैरहाजिर रहते थे
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, प्रभात नारायण कई बार अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर रहते थे। परिजनों ने पहले भी उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस अब इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि वह किन कारणों से बार-बार गैरहाजिर रहते थे।
यह हत्या का मामला इंदौर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही हत्यारों को पकड़कर इस गुत्थी को सुलझा लेगी।