ऑनलाइन वजन कम करने की दवा बनी मौत का कारण, किसान नेता की किडनी फेल होने से मौत

बागपत: ऑनलाइन वजन घटाने की दवा खाना एक व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हुआ। बागपत के माता कॉलोनी निवासी और किसान मजदूर संगठन के जिला उपाध्यक्ष फुरकान पहलवान (40) की किडनी फेल होने से मौत हो गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखकर वजन कम करने की दवा मंगवाई और उसका सेवन शुरू कर दिया। लेकिन दवा के साइड इफेक्ट्स ने उनकी सेहत को इतना बिगाड़ दिया कि उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराना पड़ा, जहां महीनों इलाज चलने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
ऑनलाइन मंगवाई थी दवा, एक महीने बाद शुरू हुए दुष्प्रभाव
फुरकान पहलवान का वजन बढ़ने लगा था, जिससे परेशान होकर उन्होंने छह महीने पहले सोशल मीडिया पर देखी गई एक वजन कम करने की दवा ऑनलाइन मंगवाई। दवा का सेवन करने के कुछ ही हफ्तों में उनका वजन तेजी से घटने लगा, लेकिन शरीर पर इसके गंभीर दुष्प्रभाव दिखने लगे।
कुछ दिनों बाद पेट में असहनीय दर्द होने पर उन्होंने स्थानीय चिकित्सकों से परामर्श लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जब एम्स दिल्ली में उनकी जांच हुई, तो डॉक्टरों ने बताया कि उनके द्वारा खाई गई दवाइयों के कारण उनकी किडनी बुरी तरह प्रभावित हो गई है।
फुरकान के भाई इरफान के मुताबिक, डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि ऑनलाइन खरीदी गई दवा में मौजूद हानिकारक तत्वों ने किडनी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया। कई महीनों तक इलाज चला, डायलिसिस भी शुरू किया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और अंततः रविवार को उनकी मौत हो गई।
राजनीतिक जगत में शोक की लहर
फुरकान पहलवान समाजवादी पार्टी (सपा) में कई अहम पदों पर रह चुके थे। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शोक व्यक्त करने पहुंचे नेताओं में चेयरमैन राजुद्दीन, रालोद नेता डॉ. शकील अहमद, सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, आकिल राजपूत, वसीम खोखर, डॉ. शराफत अली और महफूज पहलवान शामिल रहे।
विशेषज्ञों की चेतावनी – वजन घटाने के लिए दवाइयों पर निर्भर न रहें
बागपत जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. दीपक कुमार ने इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन विज्ञापनों में दिखाए जाने वाले वजन कम करने के दावों पर विश्वास नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा,
“बिना डॉक्टर की सलाह के इस तरह की कोई भी दवा नहीं लेनी चाहिए। वजन कम करने के लिए सबसे सही तरीका संतुलित खानपान और नियमित व्यायाम करना है।”
उन्होंने आशंका जताई कि फुरकान थायरॉइड की समस्या से ग्रसित हो सकते थे, जिससे उनका वजन तेजी से गिरा, और उन्होंने दवा की मात्रा बढ़ा दी, जिससे किडनी खराब हो गई।
सावधान रहें, बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें!
इस घटना से यह साफ होता है कि जल्द वजन कम करने के लालच में बिना डॉक्टर की सलाह के दवा खाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। आम जनता को सिर्फ प्रमाणित डॉक्टरों की सलाह पर ही किसी भी तरह की दवा लेनी चाहिए और ऐसे ऑनलाइन विज्ञापनों के झांसे में नहीं आना चाहिए, जो स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकते हैं।