पति की किडनी बेचकर फेसबुक प्रेमी संग 10 लाख रुपये लेकर फरार हुई पत्नी

हावड़ा, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने ही पति की किडनी बेचने की साजिश रची और बदले में मिले 10 लाख रुपये लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई।
पत्नी ने ही दी किडनी बेचने की सलाह
रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी ने पति को समझाया कि परिवार की आर्थिक तंगी दूर करने और बेटी की पढ़ाई व शादी के लिए पैसे जुटाने का सबसे अच्छा तरीका किडनी बेचना है। महीनों तक सही दाता की तलाश के बाद आखिरकार ट्रांसप्लांट हुआ, जिसके बदले परिवार को 10 लाख रुपये मिले।
फेसबुक प्रेमी के लिए बनाई साजिश
लेकिन इस पूरी साजिश के पीछे पत्नी की खतरनाक योजना थी। उसने पहले ही फेसबुक के जरिए एक शख्स, रवीदास, के साथ नया जीवन शुरू करने की योजना बना ली थी। जैसे ही किडनी ट्रांसप्लांट से मिले पैसे हाथ आए, वह पति और परिवार को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई गुहार
धोखाधड़ी और विश्वासघात की इस घटना से पीड़ित पति सदमे में है। उसने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है और पत्नी की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी महिला की तलाश जारी है।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग हैरान हैं कि कोई पत्नी अपने ही पति के साथ ऐसा कैसे कर सकती है।