डॉक्टर ने अनैतिक संबंधों के चलते पत्नी की हत्या कर लूट का रचा ड्रामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुलढाणा जिले के दाभाड़ी गांव में डॉक्टर की पत्नी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि पशु चिकित्सक डॉ. गजानन टेकाळे ने अपने अनैतिक संबंधों के चलते पत्नी माधुरी टेकाळे की हत्या कर इसे लूट की वारदात का रूप देने की कोशिश की थी।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
डॉ. गजानन ने पहले पत्नी को एसिडिटी की दवा बताकर सोने की गोलियों का चूर्ण पिला दिया। इसके बाद तकिए से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी। शक न हो, इसलिए घर के कपाट अस्तव्यस्त कर दिए और खुद भी बेहोशी का नाटक करने के लिए सोने की गोलियां खा लीं।
मोबाइल के फोटो से खुला राज
हत्या के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो मृतका का शरीर नीला पड़ा देख अधिकारियों को शक हुआ। इसके बाद जब आरोपी के मोबाइल की जांच की गई, तो उसमें आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं। पुलिस ने जब गजानन टेकाळे से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
गिरफ्तारी और आगे की जांच
पुलिस ने आरोपी डॉ. गजानन टेकाळे को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के अनैतिक संबंध किन लोगों के साथ थे और क्या इसमें किसी और की भी संलिप्तता है।