AurangabadBreaking NewsKannad

औरंगाबाद: गन्ने से भरे ट्रक का भयानक हादसा, 6 मजदूरों की मौत, 11 घायल

औरंगाबाद जिले के कन्नड-पिशोर मार्ग पर गन्ने से भरे ट्रक का भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में ट्रक पलटने से 17 मजदूर उसके नीचे दब गए। इनमें से 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना रात 12 से 1 बजे के बीच हुई।

गन्ने से लदा हुआ ट्रक जब सड़क से गुजर रहा था, तभी अचानक वह पलट गया, जिससे उसमें बैठे सभी मजदूर उसके नीचे दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से 13 मजदूरों को बचा लिया गया, लेकिन समय पर सहायता न मिलने के कारण 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

इस हादसे में जिन 6 मजदूरों की जान गई, उनकी पहचान किसन धन्नू राठौड़, मनोज नामदेव चव्हाण, विनोद नामदेव चव्हाण, मिथुन महारू चव्हाण, कृष्णा मुलचंद राठौड़ और ज्ञानेश्वर देविदास चव्हाण के रूप में हुई है।

गांव में शोक, प्रशासन की बेरुखी से नाराजगी

मृतकों के पार्थिव शरीर को पिशोर लाया गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर मृतकों को अंतिम विदाई दी। सभी 6 मजदूरों का एक ही स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया।

दुखद और गुस्सा दिलाने वाली बात यह रही कि इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद उपजिला अधिकारी गोरड, जो इसी क्षेत्र में तैनात हैं, मौके पर नहीं पहुंचे। हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूरों का इलाज ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल उपजिला अधिकारी कार्यालय के नजदीक ही है, फिर भी किसी अधिकारी ने पीड़ितों की कोई सुध नहीं ली।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक घायल मजदूर की सही समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी भी मौत हो गई। प्रशासन की इस बेरुखी से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है, और परिवारवालों की चीख-पुकार ने हर किसी की आंखें नम कर दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi