फतेहपुर तिहरे हत्याकांड में पुलिस मुठभेड़! दो बदमाशों को लगी गोली, चार आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में किसान नेता सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस को मंगलवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली लग गई, जिन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अब तक चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि अब तक हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
पुरानी रंजिश और चुनावी रंज के चलते हत्या
सोमवार सुबह हथगाम थाना क्षेत्र के ताहिरापुर चौराहा के पास किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई रिंकू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश और ग्राम पंचायत चुनाव से जुड़ा विवाद सामने आया है।
मृतकों के परिजनों की शिकायत पर पूर्व ग्राम प्रधान मुन्नू सिंह समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। एडीजी के निर्देश पर 10 टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई थीं।
खागा में बदमाशों से मुठभेड़, हथियार भी बरामद
मंगलवार को खागा कोतवाली क्षेत्र के बदलुवापुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सज्जन सिंह और पीयूष सिंह नामक दो अपराधियों के पैरों में गोली लगी।
प्रेमनगर-बुधवां मार्ग पर बरकतपुर के पास हुई इस मुठभेड़ के बाद आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, कारतूस, स्कॉर्पियो वाहन, एक मोबाइल और 1,700 रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस का कहना है कि बचे हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर तिहरे हत्याकांड की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।