खंडवा में कुएं की सफाई के दौरान बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के छैगांव माखन थाना क्षेत्र स्थित कोंडावत गांव में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गणगौर माता के विसर्जन से पहले 150 साल पुराने कुएं की सफाई के दौरान मीथेन गैस के कारण दम घुटने से 8 लोगों की मौत हो गई।
गांव में हर वर्ष की तरह गणगौर माता के जवारों का विसर्जन होना था, जिसको लेकर ग्रामीण बुधवार को कुएं की सफाई में जुटे थे। सफाई के दौरान नीचे उतरे युवक मीथेन गैस के संपर्क में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस हृदयविदारक हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मोहन पिता मंसाराम (पूर्व सरपंच), अनिल पिता आत्माराम पटेल, शरण पिता सुखराम, अर्जुन पिता गोविन्द, गजानंद पिता गोपाल, बलिराम पिता आशाराम, राकेश पिता हरी और अजय पिता मोहन के रूप में हुई है। मृतकों की उम्र 22 से 55 वर्ष के बीच है। सभी युवक कुनबी पटेल समाज से संबंध रखते थे।
हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार यह कुआं वर्षों से धार्मिक कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाता रहा है, लेकिन इस बार यह भारी दुर्घटना का कारण बन गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। सभी शवों को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हादसे का कारण कुएं में मौजूद मीथेन गैस बताई गई है।