मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, भीड़ ने कई दुकानों को किया आग के हवाले, गांव में तैनात भारी पुलिस बल

रतलाम, मध्य प्रदेश: जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत कमेड़ गांव में रविवार को मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, बलि मुहम्मद नामक व्यक्ति पर आरोप है कि वह लंबे समय से शासकीय और अन्य निजी जमीनों पर अतिक्रमण करता आ रहा है। इस बार उसने गांव के निवासी लाल सिंह राजपूत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। जब लाल सिंह ने इसका विरोध किया, तो बलि मुहम्मद ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में लाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमले के बाद गांव में आक्रोश भड़क गया और गुस्साई भीड़ ने कई दुकानों में आग लगा दी। स्थिति को काबू में लाने के लिए नगर निगम से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी बलि मुहम्मद इससे पहले भी मंदिर की जमीन पर कब्जा करने और बलात्कार के गंभीर आरोपों में जेल जा चुका है। उसकी आपराधिक प्रवृत्ति से गांव के लोग पहले से ही परेशान थे।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस प्रशासन हरकत में आया। ADM डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, SDM ग्रामीण विवेक सोनकर, तहसीलदार पिंकी साठे, ASP राकेश खाखा, एसडीओपी, सीएसपी सहित अनेक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गांव में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
एएसपी राकेश खाखा ने बताया, “घटना बिलपांक थाना क्षेत्र के कमेड़ गांव की है। आरोपी बलि मुहम्मद ने लाल सिंह पर चाकू से हमला किया, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और आरोपी की तलाश जारी है।”
वहीं, एसडीओपी किशोर पटनवाला ने बताया कि हिंसा फैलाने वालों की पहचान की जा रही है और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।