Breaking NewsPoliticsUttar Pradesh

मोहब्बत के शहर में नफरत की साजिश: शाही जामा मस्जिद में फेंका गया सुवर का कटा सिर, इलाके में तनाव

आगरा: मोहब्बत के शहर आगरा में एक शर्मनाक और भड़काऊ हरकत सामने आई है। गुरुवार देर रात अज्ञात युवक ने शाही जामा मस्जिद में सुवर का कटा सिर फेंककर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की। शुक्रवार सुबह फजर की नमाज के लिए मस्जिद पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने जब यह नजारा देखा तो आक्रोश फूट पड़ा।

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

सूचना मिलते ही डीसीपी सिटी सोनम कुमार कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मस्जिद क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। लोगों को समझाकर शांत कराया गया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

सीसीटीवी में आरोपी युवक कैद

मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में चेहरा ढके एक युवक को हाथ में कटा हुआ सिर लेकर मस्जिद की ओर आते देखा गया है। पुलिस की कई टीमें आरोपी की पहचान और तलाश में जुट गई हैं। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के साथ स्थानीय लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है।

धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश

धर्म गुरुओं ने समुदाय से अपील की है कि किसी भी अफवाह या उकसावे में न आएं और कानून पर भरोसा रखें। पुलिस ने जुमे की नमाज को लेकर विशेष अलर्ट जारी किया है। दोपहर की नमाज के समय धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बल तैनात रहेगा, वहीं सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

डीसीपी का आश्वासन

डीसीपी सोनम कुमार ने कहा कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। घटना के पीछे की साजिश को बेनकाब करने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi