वक्फ कानून विरोध: मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 की मौत, मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने BSF पर लगाया आरोप, ममता सरकार को बदनाम करने की साजिश का दावा

मुर्शिदाबाद। वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा के बीच मुर्शिदाबाद में तीन लोगों की मौत पर सियासत तेज हो गई है। ममता सरकार के मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए मौतों के लिए बीएसएफ को जिम्मेदार ठहराया है।
चौधरी ने कहा कि “बीएसएफ की गोली से लोगों की मौत हुई है, राज्य पुलिस ने कोई फायरिंग नहीं की।” साथ ही उन्होंने हिंसा में बाहरी और बीजेपी समर्थकों की संलिप्तता की आशंका जताते हुए इसे ममता सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया।
उन्होंने कहा कि “10 अप्रैल को कलकत्ता में हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन में लाखों लोग शामिल थे, लेकिन कोई हिंसा नहीं हुई। मुर्शिदाबाद में हिंसा को जानबूझकर भड़काया गया।”
इस बीच, मुर्शिदाबाद, हुगली, मालदा और 24 परगना जिलों में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र हो गया। कई इलाकों में भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों, दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
घटना के बाद बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया। हाई कोर्ट ने आदेश देते हुए केंद्र सरकार को अर्धसैनिक बलों की तैनाती के निर्देश दिए, जिसके तहत पांच कंपनियां भेजी गईं।
पुलिस का दावा है कि अब हालात सामान्य हो रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की है।