वक्फ कानून: बंगाल में पुलिस फायरिंग से 3 मुस्लिमों की मौत, AIMPLB ने की शांति से प्रदर्शन की अपील

वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने मुसलमानों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है। बोर्ड ने विशेष रूप से युवाओं को भड़काऊ नारेबाज़ी और अराजकता से दूर रहने का संदेश दिया है।
बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा वक्फ एक्ट में किए गए संशोधन मनमाने, विवादास्पद और भेदभावपूर्ण हैं, जिससे मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं। यही कारण है कि देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। AIMPLB ने युवाओं की जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण और कानूनी दायरे में होने चाहिए।
मुर्शिदाबाद में पुलिस कार्रवाई की निंदा
बोर्ड ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में तीन मुस्लिम युवकों की मौत की कड़ी निंदा की है। AIMPLB ने राज्य सरकार से मांग की है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।
‘अशांति से बचें, संगठन के निर्देशों पर ही करें प्रदर्शन’
AIMPLB ने मुसलमानों से अपील की है कि वे अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें और ऐसे राज्यों में प्रदर्शन से बचें जहां हालात संवेदनशील हों। बोर्ड ने कहा कि किसी भी गतिविधि को केवल उनके या किसी ज़िम्मेदार नेतृत्व के मार्गदर्शन में ही अंजाम दिया जाए, ताकि असामाजिक तत्वों को मौका न मिले।
‘हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा नहीं’
बोर्ड ने साफ किया है कि यह मामला हिंदू-मुस्लिम नहीं है, बल्कि कानूनी और सामाजिक न्याय से जुड़ा विषय है। उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिकों को साथ लेकर चलना ज़रूरी है, और अल्लाह पर भरोसा रखते हुए शांतिपूर्वक संघर्ष किया जाना चाहिए।
बोर्ड का संदेश: आंदोलन को कानूनी और लोकतांत्रिक दायरे में रखें
AIMPLB ने अपने बयान में आंदोलन को लोकतांत्रिक ढंग से आगे बढ़ाने पर ज़ोर दिया और कहा कि यदि मुसलमान शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक पर बने रहे, तो सफलता अवश्य मिलेगी।