AurangabadBreaking News

औरंगाबाद में बाबासाहेब आंबेडकर की 134वीं जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन, महिलाओं को साड़ियां वितरित की गईं

औरंगाबाद: पॅंथर प्रणीत विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आज औरंगाबाद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों की शुरुआत रात 12 बजे आनंदगाडे नगर में 200 महिलाओं को साड़ी वितरण से हुई।

इसके बाद संत तुकाराम स्कूल और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मैदान में मिठाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही भडकल गेट स्थित बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

टीवी सेंटर पर स्वागतमंच, रैलियों का भव्य स्वागत

संध्या को टीवी सेंटर परिसर में एक भव्य स्वागत मंच तैयार किया गया, जहां पर शहर भर से निकलने वाली रैलियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने आंबेडकर के विचारों और उनके योगदान को याद किया।

इस अवसर पर लक्ष्मण दादा भुतकर और प्रकाश सोनवणे सर ने बाबासाहेब के जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में धम्मपाल दांडगे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रमों में भाग लेकर सामाजिक एकता और जागरूकता को मजबूत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi