‘शरबत जिहाद’ बयान पर बवाल, दिग्विजय बोले– FIR नहीं हुई तो जाऊंगा कोर्ट

भोपाल: योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा पतंजलि उत्पादों के प्रचार के दौरान दिए गए एक विवादास्पद बयान को लेकर राजनीति गरमा गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव के खिलाफ भोपाल के टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि रामदेव पर एफआईआर दर्ज की जाए, और चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वह न्यायालय का रुख करेंगे।
क्या है मामला?
बाबा रामदेव ने पतंजलि शरबत का प्रचार करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “एक वह शरबत है, जिसे पीने से मदरसे, मस्जिद और इस्लाम का वर्चस्व बढ़ता है। एक और शरबत है, जिसे पीने से पतंजलि गुरुकुलम्, आचार्यकुलम्, विश्वविद्यालय, भारतीय शिक्षा बोर्ड और सनातन धर्म का गौरव बढ़ता है…”। इस पोस्ट को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है और इसे “हेट स्पीच” बताया जा रहा है।
दिग्विजय सिंह का तीखा हमला
मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव ने नफरत फैलाने का काम किया है। उन्होंने कहा, “रामदेव न केवल झूठ और अफवाह फैलाते हैं, बल्कि हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की आड़ में सांप्रदायिक जहर भी घोलते हैं। ‘रूह अफजा’ को ‘शरबत जिहाद’ कहना पूरी तरह असंवैधानिक और नफरत भरा बयान है। क्योंकि उस शरबत का मालिक मुस्लिम है, इसलिए उसका विरोध करना हेट स्पीच की श्रेणी में आता है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा रामदेव की सीधी नजर देश की बेशकीमती जमीनों पर है और वे भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के सांप्रदायिक एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में भोपाल एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे ने बताया कि शिकायत मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर तय की जाएगी।
राजनीतिक हलकों में गरमाहट
रामदेव के बयान को लेकर जहां एक ओर विपक्ष ने आक्रामक रुख अपनाया है, वहीं सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोगों ने इसे समाज को बांटने वाला बयान बताया है और बाबा रामदेव से माफी मांगने की मांग की है।