वलीमा में जा रहे परिवार पर टूटा कहर, सड़क हादसे में 6 की मौत, 16 घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के पास स्थित काटिलिया गांव के नजदीक हुआ।
तेज रफ्तार बस ने रौंदा ऑटो, खुशी का सफर बना मातम
हादसे का शिकार हुआ परिवार हीरापुर गांव का रहने वाला था, जो ऑटो में सवार होकर पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के वलीमा समारोह में शामिल होने जा रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार बस ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
मौके पर ही गई 6 जानें
हादसे में 12 वर्षीय अजीम, 5 वर्षीय फहद, 65 वर्षीय मरियम, 45 वर्षीय अमजद, 45 वर्षीय मुन्नी और 16 वर्षीय शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर की तेज आवाज से आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।
घायलों की हालत गंभीर
हादसे में 16 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 8 की हालत नाजुक है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कुछ को हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
गांव में पसरा मातम, जांच शुरू
एक ही परिवार के इतने लोगों की मौत से पूरे हीरापुर गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और दोषी ड्राइवर की पहचान की जा रही है।
सामाजिक संगठनों की मदद शुरू
इस दर्दनाक हादसे के बाद कई सामाजिक संगठनों ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। वहीं प्रशासन की ओर से भी पीड़ितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।