AurangabadBreaking News

फुले-भीमोत्सव 2025: संविधान जागर आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न, विधायक विक्रम काले रहे उपस्थित

औरंगाबाद : आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को मौलाना अबुल कलाम रिसर्च सेंटर, टी.वी. सेंटर में फुले-भीमोत्सव 2025 एवं संविधान जागर आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षाधिकारी एम.के. देशमुख ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, “यह कार्यक्रम किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि एक सामाजिक संवेदना से प्रेरित डॉ. अरुण शिरसाट का एक ईमानदार प्रयास है। यह उपक्रम निरंतर सफल होता रहे, ऐसी शुभकामनाएँ मैं देता हूँ।”

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षक विधायक विक्रम काले ने आदर्श शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, “समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है, और आदर्श शिक्षक को और अधिक जिम्मेदारी लेकर काम करना चाहिए।”

कार्यक्रम में पूर्व विधायक एम.एम. शेख, सहसंचालक अनिल साबळे, शिक्षण अधिकारी अस्विनी लाटकर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस समारोह के मुख्य आयोजक डॉ. अरुण शिरसाट ने कार्यक्रम का प्रास्ताविक भाषण देते हुए पिछले चार वर्षों से चल रहे फुले-भीमोत्सव की यात्रा और उद्देश्यों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सभी अतिथियों का परिचय भी कराया।

कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष पद्माकर कांबळे, देवानंद वानखडे, विलास पांडे, प्रा. शिलवंत गोपनारायण, आनंद दाभाडे, डॉ. गौतम शिरसाट, हेमताई पाटील, अमोल सरदार, विनोद कांबळे, रेखाताई राऊत, वंदना हिवराळे, राहुल चाटसे, भगवान हिवरडे, प्रमोद धुळे, डॉ. मिलिंद आठवले, विद्याताई घोरपडे आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का संचालन कुमार बिदरवडे ने किया और आभार प्रदर्शन प्रा. शिलवंत गोपनारायण ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi