औरंगाबाद में 13 वर्षीय मासूम के साथ अनैतिक अत्याचार, गंजेड़ी आरोपी गिरफ्तार!

औरंगाबाद के जिन्सी इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रविवार रात 10 बजे किराना सामान लेने के लिए घर से निकले 13 वर्षीय बच्चे को एक नशे के आदी युवक ने सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू की नोक पर अनैतिक अत्याचार का शिकार बना दिया।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित बच्चा अपने परिवार के साथ जिन्सी इलाके में ही रहता है। 31 अगस्त की रात माता-पिता ने उसे घर के पास सामान लाने भेजा था। उसी दौरान वसीम अजीम शेख (20) नामक युवक ने बच्चे को पकड़ा और धमका कर एक पुराने जर्जर घर के पीछे ले गया। वहां चाकू दिखाकर उसने बच्चे पर जबरन कुकर्म किया।
डरा-सहमा बच्चा तुरंत घर पहुंचा और परिजनों को सारी घटना बताई। गुस्साए परिजन सीधे जिन्सी पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। मेडिकल जांच में भी बच्चे के साथ अत्याचार होने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी वसीम अजीम शेख के खिलाफ बाल लैंगिक शोषण अधिनियम (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर उसे सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे की लत का शिकार है और पहले भी उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी साल उस पर लूटपाट का मामला भी दर्ज हो चुका है।
