इतनी नाराजगी के बाद भी BJP की सरकार बनी तो देश गड्ढे में जाएगा, पूरा बिक जाएगा – राकेश टिकैत का तीखा बयान
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है, और रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बहुमत के आंकड़े को पार करती नजर आ रही है। हालाँकि, बीजेपी की बढ़त पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रमुख किसान नेता राकेश टिकैत ने कड़ा और विवादित बयान दिया है। टिकैत ने चुनावी नतीजों पर संदेह जताते हुए कहा कि “इतनी नाराजगी के बावजूद यदि बीजेपी की सरकार बनती है, तो देश गड्ढे में चला जाएगा और पूरा देश बिक जाएगा।”
राकेश टिकैत ने मतगणना के रुझानों पर सवाल उठाते हुए कहा कि हरियाणा की जनता इस सरकार से नाराज थी, लेकिन फिर भी बीजेपी की जीत की ओर बढ़ना उनकी समझ से परे है। उन्होंने कहा, “ये कैसा मकड़जाल है, जनता नाराज है और फिर भी सरकार उन्हीं की बन रही है। हमें लगता है कि इसमें कुछ न कुछ घालमेल जरूर है।” टिकैत ने इशारा किया कि बीजेपी को चुनाव जीतने की गणित का बखूबी ज्ञान है और वे हर संभव तरीके से चुनाव जीतने में सक्षम हैं। टिकैत का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दावा: कांग्रेस बहुमत के करीब
बीजेपी की बढ़त के बावजूद, कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी चुनावी नतीजों को लेकर आशा जताई है। हुड्डा ने कहा कि रुझानों में जो दिखाया जा रहा है, वह पूरी तस्वीर नहीं है। उन्होंने दावा किया, “मेरे पास जो इनपुट हैं, उनके अनुसार कांग्रेस बहुमत के करीब पहुंच रही है। हमने कई सीटों पर जीत हासिल की है, लेकिन इसे अभी तक अपडेट नहीं किया गया है।” हुड्डा ने अपने समर्थकों से कहा, “तुम लोग डटे रहो, बहुमत हमारी तरफ आ रही है। बॉल उनके पास है, लेकिन गोल हम मारेंगे।”
हुड्डा के इस बयान से कांग्रेस के समर्थकों में जोश देखा जा रहा है, जबकि राजनीतिक विशेषज्ञ इसे हुड्डा की रणनीतिक चाल मान रहे हैं, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ता अंतिम परिणाम आने तक सक्रिय रहें।
बीजेपी की रणनीति और बढ़त
इस चुनाव में बीजेपी ने खासकर ग्रामीण और शहरी इलाकों में अपने वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश की थी। मुस्लिम बहुल नूंह जैसे क्षेत्रों में भी बीजेपी ने संजय सिंह जैसे हिंदू उम्मीदवार उतारकर चुनावी गणित में फेरबदल करने का प्रयास किया। हालांकि, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने किसानों के मुद्दे और क्षेत्रीय असंतोष को भुनाने की कोशिश की थी, मगर मतगणना के रुझान बीजेपी की बढ़त की ओर इशारा कर रहे हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के रुझानों ने राजनीतिक माहौल को गरम कर दिया है। जहां बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच रही है, वहीं किसान नेता राकेश टिकैत और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नतीजों पर सवाल उठाए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अंतिम परिणाम क्या होते हैं और किस पार्टी को जनता का जनादेश मिलता है।