Breaking NewsUttar Pradesh

अलीगढ़ में मां-बेटी के रिश्तों को किया कलंकित: बेटी की शादी से पहले मां दामाद संग फरार, 8 लाख की नकदी व जेवर लेकर हुई लापता

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश – इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी बेटी की शादी से ठीक 7 दिन पहले ही अपने होने वाले दामाद के साथ फरार होकर मां-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया।

शादी की खुशियां मातम में बदलीं
पीड़िता युवती की शादी 16 अप्रैल को अलीगढ़ के दादों थाना क्षेत्र के युवक से तय हुई थी। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन घर की खुशियों को उस वक्त गहरा झटका लगा जब महिला 3 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के जेवरात के साथ अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई।

बेटी ने मां को बताया ‘सौतन’
बेटी का कहना है कि “जिस मां ने मुझे चलना सिखाया, आज उसी के खिलाफ मैं पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रही हूं। अब वह मेरी मां नहीं, मेरी सौतन बन चुकी है।”
पीड़िता ने बताया कि उसकी मां अक्सर उसके मंगेतर से घंटों मोबाइल पर बातचीत करती थी, यहां तक कि रात-रात भर बातें होती थीं। कुछ ही दिनों पहले मंगेतर ने एक मोबाइल भी भेजा था, जिसके ज़रिए दोनों की बातचीत और नजदीकियां बढ़ती गईं।

रील्स बनाता था मंगेतर, करता था वायरल
पीड़िता ने यह भी बताया कि उसका मंगेतर सोशल मीडिया पर उसके रील्स बनाकर वायरल करता था, लेकिन बाद में मां और मंगेतर दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। परिवार को कुछ समझ आता, इससे पहले दोनों फरार हो गए।

थाना मडराक में दर्ज हुई गुमशुदगी
मामले की जानकारी मिलते ही थाना मडराक इंचार्ज अरविंद कुमार ने बताया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। जल्द ही मामले में सच्चाई सामने लाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

समाज में फैली सनसनी
इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। एक ओर बेटी सदमे में है, दूसरी ओर मां और होने वाला दामाद फरार हैं। यह मामला न केवल एक परिवार की प्रतिष्ठा पर आघात है, बल्कि रिश्तों की मर्यादा को भी सवालों के घेरे में खड़ा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi