जयपुर के करणी विहार इलाके में 17 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के मौके पर मंदिर में जागरण और खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले आरोपी नसीब चौधरी के घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया। यह घटना तब हुई जब नसीब चौधरी और उसके बेटे ने जागरण में मौजूद कार्यकर्ताओं पर चाकू और लाठी से हमला कर दिया, जिससे 6 लोग घायल हो गए।
जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) के अधिकारी गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि इस वारदात के बाद शुक्रवार को मौके का निरीक्षण किया गया था। शनिवार को मकान मालिक नसीब चौधरी को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया था, लेकिन जवाब न मिलने पर रविवार को अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
नसीब चौधरी पर मंदिर और पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा कर दो कमरों का निर्माण करने का आरोप था, जिसे रविवार सुबह बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।