Breaking NewsJharkhandPolitics

“बांटने वाले भी वही, काटने वाले भी वही”: सपा सांसद इकरा हसन का CM योगी पर तीखा हमला

मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव के मद्देनजर सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पक्ष में आयोजित एक जनसभा में कैराना सांसद इकरा हसन ने भाजपा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों और गठबंधन को जनता के हित में बताया और मतदाताओं से भाजपा को हराने की अपील की।

पीडीए के नारे पर भरोसा, गठबंधन से मिलेगी मजबूती

जनसभा को संबोधित करते हुए इकरा हसन ने कहा, “हमारे नेता अखिलेश यादव ने आपकी और हमारी लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम किया है। लोकसभा चुनाव में हमने देखा कि जनता ने गठबंधन के इस प्रयास को कितना समर्थन दिया। अब समय है कि इस गति को बनाए रखा जाए और मिलकर इसे आगे बढ़ाया जाए। यह उपचुनाव केवल एक सीट का नहीं है, बल्कि 2027 के भविष्य की नींव रखेगा।’’ उन्होंने गठबंधन के पीडीए (पिछड़े-दलित-अल्पसंख्यक) के नारे पर जोर देते हुए इसे जनता के धरातल का मुद्दा बताया और विश्वास जताया कि इसी नारे पर चुनाव में जीत हासिल होगी।

मुख्यमंत्री योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

इकरा हसन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ बयान की आलोचना करते हुए कहा, “बांटने वाले भी वही हैं और काटने वाले भी वही। हमें जोड़ने और प्यार का संदेश देने की जरूरत है, जो हमारी पार्टी का उद्देश्य है।’’ उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वालों के पास कोई सकारात्मक मुद्दा नहीं है, और समाजवादी पार्टी समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है।

योगी सरकार पर प्रहार, ‘बेटी घबराई’ वाले बयान पर सवाल उठाए

इकरा हसन ने योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान “जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई” पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, “उनकी पार्टी में बृजभूषण जैसे नेता हैं, जिनके खिलाफ महिलाओं ने इतना बड़ा विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। ऐसे लोगों के मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती।”

पूर्व सांसद कादिर राणा पर आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित

मुख्यमंत्री योगी ने अपने भाषण में सुम्बुल राणा के ससुर और पूर्व सांसद कादिर राणा पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इकरा हसन ने कहा, “यदि कोई मामला है तो सरकार कोर्ट में ले जाए। राजनीति के लिए बेवजह किसी का नाम उछालने से कोई लाभ नहीं है। यह सब केवल ध्यान भटकाने का प्रयास है।’’

सपा की 9 सीटों पर जीत का भरोसा

मीडिया से बातचीत के दौरान इकरा हसन ने बताया कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा, “हम पीडीए के नारे को बुलंद करने का प्रयास कर रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि सभी 9 सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में जाएंगी।”

भाजपा सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

अपने संबोधन के अंत में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर समाज के कमजोर वर्गों को निशाना बनाकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “पिछले 10 सालों से भाजपा की सरकार है, जिसने हमें चिन्हित कर परेशान करने का काम किया है। उनके द्वारा बनाए जा रहे नए कानून केवल जनता के अधिकारों को छीनने का काम कर रहे हैं। इनको रोकने का एकमात्र तरीका आपका एक वोट है।’’

जनसभा में सपा के लिए जनसमर्थन जुटाने की अपील

इकरा हसन ने जनता से सुम्बुल राणा के लिए समर्थन मांगा और भाजपा को हराने की अपील की। उन्होंने कहा, “यह लड़ाई केवल मीरापुर सीट की नहीं है, यह आने वाले समय के लिए है। आपकी एकता और सहयोग से हम इस उपचुनाव में जीत हासिल करेंगे और समाज में भाईचारा और विकास की राह को आगे बढ़ाएंगे।”

मुजफ्फरनगर की इस जनसभा में इकरा हसन का यह भाषण सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भरने का कार्य कर गया। जनसभा में आए समर्थकों ने भी समाजवादी पार्टी के नारे और अखिलेश यादव के नेतृत्व में भरोसा जताया।

खासदार टाइम्स

खासदार टाईम्स {निडर, निष्पक्ष, प्रखर समाचार, खासदार की तलवार, अन्याय पे प्रहार!} हिंदी/मराठी न्यूज पेपर, डिजिटल न्यूज पोर्टल/चैनल) RNI No. MAHBIL/2011/37356 संपादक - खान एजाज़ अहमद, कार्यकारी संपादक – सय्यद फेरोज़ आशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button