Buldhana

नवकार जाप और फल वितरण से हुई महावीर जयंती कार्यक्रम की शुरुआत

प्रतिनिधि: फिरदोस खान पठान

लोणार – जैन समुदाय के लिए अत्यंत पावन और महत्वपूर्ण पर्व महावीर जयंती की शुरुआत लोणार शहर में नवकार जाप और मरीजों को फल व बिस्किट वितरण के साथ हुई। इस मौके पर जैन सहेली सोशल ग्रुप द्वारा ग्रामीण अस्पताल में मरीजों को फल और बिस्किट वितरित किए गए।

कार्यक्रम में लोणार तहसील की नायब तहसीलदार परीलकर मैडम, डॉ. कविता मापारी, डॉ. नागरे, डॉ. निखिल अग्रवाल, प्रेम सिंघी, सतीश गेलडा और प्रमोद राका प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार परीलकर मैडम ने कहा, “जैन धर्म में अहिंसा को सर्वोच्च स्थान दिया गया है और रोगियों की सेवा करना ही सच्ची ईश्वर सेवा है।”

जैन सहेली सोशल ग्रुप समाजोपयोगी और जनसेवा के कार्यों में सदैव अग्रसर रहा है। हाल ही में इस ग्रुप ने गुड़ी पड़वा पर्व के दिन गौशाला जाकर गायों की सेवा भी की थी। इसी क्रम में महावीर जयंती के उपलक्ष्य में ग्रामीण अस्पताल में एक मिट्टी का मटका (जलदान) भी भेट स्वरूप देने की घोषणा की गई, जिससे मरीजों को शीतल जल मिल सके।

कार्यक्रम में अस्पताल के अनेक कर्मचारी, डॉक्टर और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इस आयोजन की सफलता में श्वेता सिंघी, स्मिता राका, नंदा संचेती, प्रिया लुनिया, प्रीती संचेती, प्रज्ञा राका, सारिका रेदासनी, पूनम रुणवाल, ममता गेलडा, श्रुती बोरा, नूतन बेदमुथा, सपना गेलडा, शोभा राका, और सीमा घेरवरा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi