मानव सुरक्षा सेवा ट्रस्ट द्वारा फिरदोस खान पठाण का सत्कार
लोणार प्रतिनिधि – फिरदोस खान पठाण

लोणार : मानव सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के मुख्य कार्यालय, मेहकर में बुलढाणा जिले के पदाधिकारियों को आधिकारिक दस्तावेज, आईडी, नेमप्लेट और लोगो प्रदान किए जाने थे। इसके लिए बुलढाणा जिले के सभी पदाधिकारियों को मैसेज और संपर्क के माध्यम से सूचना दी गई थी।
इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य निरीक्षक माननीय फिरदोस खान साहब, महाराष्ट्र मीडिया प्रमुख माननीय रफिक भाई कुरैशी, महाराष्ट्र मीडिया प्रभारी माननीय समाधान पदमने साहब, मेहकर तालुका उपाध्यक्ष माननीय दत्तात्रय वाघमारे साहब विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत नाश्ते के साथ हुई। इसके बाद मानव सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री गजानन इंगळे साहब के शुभ हस्ते सभी उपस्थित पदाधिकारियों को शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, आईडी कार्ड, नियुक्ति पत्र, लोगो, नेमप्लेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मानव कल्याण और समाजहित में किए जाने वाले आगामी कार्यों पर भी चर्चा की गई तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को इस विषय पर मार्गदर्शन दिया गया।
– मानव सुरक्षा सेवा ट्रस्ट, महाराष्ट्र मीडिया प्रभारी समाधान पदमने