अयोध्या: भीषण सड़क हादसे में डॉक्टर व मेदांता स्टाफ समेत तीन की मौत, 15 घायल
अयोध्या जिले के रुदौली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कोतवाली रुदौली अंतर्गत कूढ़ा सादात गांव के समीप हाईवे पर तीन वाहनों की आपस में टक्कर से मेदांता अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि ट्रैवलर में सवार करीब 15 यात्री घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा तब हुआ जब कूढ़ा सादात के पास बने कट से एक ट्रेलर मुड़ रहा था। इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही एक कार ट्रेलर से टकरा गई। कार के पीछे आ रही ट्रैवलर ने इन दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार में सवार 5 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैवलर के 15 यात्री घायल हो गए।
घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारी
सूचना मिलते ही कार्यवाहक कोतवाल शत्रुघ्न व भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रुदौली पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान
मृतकों में शामिल हैं:
- डॉ. हुसैन (32 वर्ष), निवासी बड़ी मस्जिद, देवरिया
- रचना, पुत्री धर्मबीर, निवासी कन्नौज
- उपासना सिंह, पुत्री राकेश, निवासी कन्नौज
ये तीनों लखनऊ के मेदांता अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ के रूप में तैनात थे।
घायलों का इलाज और राहत कार्य
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाकर यातायात बहाल किया। पुलिस का कहना है कि बाकी घायलों की स्थिति स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है।
सड़क सुरक्षा पर सवाल
यह हादसा हाईवे पर ट्रेलर के गलत तरीके से कट पार करने और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हुआ। यह घटना हाईवे पर सुरक्षा उपायों और यातायात नियमों के पालन पर एक बार फिर सवाल खड़े करती है।
अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।