लाडली बहनों से धोखा?: वोट के लिए 1500, अब सिर्फ 500! संजय राउत का सरकार पर हमला

महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाडली बहन योजना में किए गए बदलाव को लेकर अब राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सरकार के नए निर्णय के अनुसार अब करीब 8 लाख महिलाओं को 1500 रुपये की जगह केवल 500 रुपये ही मिलेंगे। इस कटौती पर विपक्ष खासकर शिवसेना (UBT) ने सरकार को आड़े हाथों लिया है।
संजय राउत का हमला: “वोट की कीमत घटकर 500 रुपये रह गई”
शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने इस फैसले पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, “चुनाव के समय सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपये देकर उनका वोट खरीदा और अब वही वोट की कीमत 500 रुपये कर दी गई है। ये महिलाओं के साथ खुला धोखा है और अब उन्हें ही सरकार से जवाब मांगना चाहिए।”
राज्य की आर्थिक स्थिति चिंताजनक: राउत
संजय राउत ने कहा कि राज्य की माली हालत बेहद खराब है, यहां तक कि कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं हैं। उन्होंने आर्थिक अराजकता के लिए सरकार की अनुशासनहीनता को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार फंड पास नहीं कर रहे, जिसकी शिकायत खुद एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की है।
लाभार्थियों के लिए बदले नियम
सरकार के मुताबिक, 1500 रुपये केवल उन्हीं महिलाओं को दिए जाएंगे जो किसी अन्य सरकारी योजना से लाभान्वित नहीं हैं। वहीं, जो महिलाएं ‘नमो किसान सम्मान निधि’ जैसी अन्य योजनाओं का लाभ उठा रही हैं, उन्हें अब सिर्फ 500 रुपये मिलेंगे।
विपक्ष का आरोप: वोट के लिए शुरू की गई योजना
विपक्ष का आरोप है कि यह योजना सिर्फ चुनाव के वक्त वोट बटोरने के लिए लाई गई थी। अब धीरे-धीरे सरकार इसे खत्म करने की ओर बढ़ रही है। संजय राउत ने साफ कहा कि यह महिलाओं के साथ विश्वासघात है और जनता को इसका जवाब मांगना चाहिए।
नया मोड़ लेता राजनीतिक विवाद
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, लाडली बहन योजना पर उठा यह विवाद सरकार के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। अब देखना होगा कि सरकार इस कटौती पर सफाई देती है या विपक्ष के हमलों के बीच योजना में और कोई बदलाव होता है।