Breaking NewsMaharashtraPolitics

उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात से गरमाई महाराष्ट्र की सियासत

मंगलवार को विधानमंडल सत्र के दौरान शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। लंबे अरसे बाद हुई इस बैठक ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है।

इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनकी सरकार महाराष्ट्र के हित में कार्य करेगी। मुलाकात के दौरान ठाकरे के साथ विधायक आदित्य ठाकरे, अनिल परब और वरुण सरदेसाई भी मौजूद थे। दोनों नेताओं के बीच करीब 6-7 मिनट तक बातचीत हुई।

कांग्रेस की प्रतिक्रिया:
इस मुलाकात पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री हैं। हम भी उनसे मिलते हैं। अब उद्धव ठाकरे उनसे मिले हैं, तो इसमें कोई इश्यू नहीं है। मुख्यमंत्री पूरे राज्य के होते हैं, न कि किसी एक व्यक्ति के।”

उद्धव ठाकरे का बयान:
मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने इसे महज “शिष्टाचार भेंट” बताया। उन्होंने कहा, “हम चुनाव नहीं जीते हैं, महायुति ने विधानसभा चुनाव जीता है। लेकिन हम जनता के बीच जाएंगे और राज्य के हित के लिए काम करेंगे।”

आदित्य ठाकरे का बयान:
उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर आदित्य ठाकरे ने कहा, “हमारे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम फडणवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की। यह भेंट राज्य के हित में सुझाव देने के उद्देश्य से थी।”

पिछले विवादों के बावजूद मुलाकात:
गौरतलब है कि 2019 में महाविकास अघाड़ी सरकार बनने के बाद उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच संबंध काफी तनावपूर्ण रहे हैं। दोनों नेता अक्सर एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आते रहे हैं। लेकिन इस बार उद्धव ठाकरे ने शिष्टाचार दिखाते हुए सीएम फडणवीस को गुलदस्ता भेंट किया।

इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में अटकलें तेज हैं। राजनीतिक विश्लेषक इसे भविष्य की संभावित समीकरणों की ओर इशारा मान रहे हैं।

खासदार टाइम्स

खासदार टाईम्स {निडर, निष्पक्ष, प्रखर समाचार, खासदार की तलवार, अन्याय पे प्रहार!} हिंदी/मराठी न्यूज पेपर, डिजिटल न्यूज पोर्टल/चैनल) RNI No. MAHBIL/2011/37356 संपादक - खान एजाज़ अहमद, कार्यकारी संपादक – सय्यद फेरोज़ आशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button