Breaking NewsBuldhana
लोणार: मांगें मानी जाने पर डॉ. बछीरे के हाथों आमरण अनशन समाप्त
प्रतिनिधि: फिरदोस खान पठान

लोणार: वढव (कोलखेडा) में नगर विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में चल रहा छह दिवसीय आमरण अनशन मांगें माने जाने के बाद समाप्त कर दिया गया। शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के जिला संघटक डॉ. गोपाल बछीरे ने अनशनकारियों को नींबू पानी पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
ग्राम सदस्य मंगेश मोरे, सुधाकर घोडके और श्रीमती तारामती जायभाये ने कोलखेडा वढव के 18 नगर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के विरोध में आमरण अनशन शुरू किया था। वाशिम के लघु पाटबंधारे विभाग के अभियंता से सभी मांगों का लिखित आश्वासन प्राप्त हुआ है, जिसके तहत तीन महीनों में कार्यवाही पूरी की जाएगी।
इस मौके पर लोणार शहर प्रमुख गजानन जाधव, युवा शहर प्रमुख श्रीकांत मादनकर उपस्थित थे।