Breaking NewsMumbai
मुंबई: आरे कॉलोनी में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
मुंबई के आरे कॉलोनी में कल रात (5 जनवरी) एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ओवरटेक करने की कोशिश में एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह दुर्घटना रात करीब 10:30 बजे पिकनिक पॉइंट के पास हुई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक की लापरवाह ड्राइविंग को हादसे की वजह बताया जा रहा है।
पुलिस ने इस मामले में आरे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक दोनों युवक आरे कॉलोनी के ही निवासी बताए जा रहे हैं।