Breaking NewsPaschim BangalSports–Education–Health

‘थोड़ा सा बुखार, बड़ा सा डर’: HMPV वायरस को लेकर ममता बनर्जी का निजी अस्पतालों पर निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नए वायरस HMPV को लेकर बढ़ते डर पर निजी समूहों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि “थोड़ा सा बुखार होते ही कुछ निजी समूह पैसे कमाने के लिए डर फैला रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है और सरकार स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है।

ममता ने बताया कि मुख्य सचिव ने लगातार बैठकों के जरिए स्थिति का जायजा लिया है और अब तक की जानकारी के अनुसार यह कोई गंभीर मामला नहीं है। उन्होंने कहा, “डरने की जरूरत नहीं है। अगर चिंता करने जैसी कोई बात होगी, तो सरकार तुरंत जानकारी देगी।”

‘स्वास्थ्य साथी योजना’ का जिक्र
ममता बनर्जी ने राज्य की ‘स्वास्थ्य साथी योजना’ को जनता के लिए लाभकारी बताते हुए निजी अस्पतालों की फीस वसूली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “एक साधारण बुखार के लिए 2-3 लाख रुपये वसूलना सही नहीं है। हमने लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए योजना बनाई है, ताकि उन्हें मदद मिल सके।”

चीन में HMPV के संक्रमण की खबरें
चीन में HMPV वायरस के चलते गंभीर हालात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि, इन खबरों की प्रामाणिकता पर सवाल उठ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जनता को भरोसा दिलाया है कि भारत में फिलहाल डरने की जरूरत नहीं है।

कोरोना के बाद फिर से वायरस का डर
चार साल पहले कोरोना महामारी के समय जैसी स्थिति थी, वैसा माहौल फिर से बनने लगा है। हालांकि, विशेषज्ञों और सरकारों का कहना है कि लोगों को घबराने के बजाय सावधानी बरतनी चाहिए।

Leave a Reply

Back to top button