बंद मकान से खुला खौफनाक राज़, गला काटकर पति-पत्नी और 3 बच्चियों की निर्मम हत्या
गुरुवार को मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या ने शहर को झकझोर कर रख दिया। घटना सुहैल गार्डन में हुई, जहां 35 वर्षीय पत्थर कारीगर मोइन, उसकी पत्नी और तीन मासूम बच्चियों को बर्बरता से मौत के घाट उतारा गया।
घटना का खुलासा
मोइन का भाई अमजद कई दिनों से उसके घर के बाहर ताला देखकर परेशान था। गुरुवार सुबह उसने अपनी पत्नी नजराना को घर जाकर स्थिति देखने भेजा। जब फोन पर संपर्क नहीं हो पाया, तो नजराना ने अमजद को सूचना दी। परिवार ने जब ताला तोड़ा तो अंदर का मंजर दिल दहला देने वाला था।
मोइन का शव एक गठरी में बंधा हुआ बरामदे में पड़ा था। पत्नी आसमां (32) और उनकी तीन बच्चियां—अक्सा (9), अजीजा (2) और अलीना (1)—बेड के बॉक्स में लहूलुहान हालत में पड़ी थीं। सभी के गले पत्थर काटने की मशीन से काटे गए थे। कमरे में खून फैला हुआ था और दीवारों पर खून के छींटे थे।
पुलिस की शुरुआती जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुभाष गौतम मौके पर पहुंचे। घटना को देखकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिनमें एडीजी डीके ठाकुर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और एसपी सिटी शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि हत्यारे बड़ी बेरहमी से घटना को अंजाम देकर मकान का ताला बंद कर फरार हो गए। घटनास्थल से पत्थर काटने की खून से सनी मशीन बरामद की गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।
परिवार की पृष्ठभूमि
मोइन रुड़की का रहने वाला था और मेरठ में टाइल व पत्थर लगाने का काम करता था। वह साजिद नामक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहता था। उसकी पत्नी और तीनों बच्चियां उसी मकान में उसके साथ रहती थीं।
हत्या की वजह पर सस्पेंस
फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही सही कारण का खुलासा हो पाएगा।
शहर में सनसनी
पांच लोगों की निर्मम हत्या से मेरठ का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। घटना स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी संख्या में जवान तैनात किए हैं।
अधिकारियों का बयान
एडीजी डीके ठाकुर ने इसे बेहद जघन्य अपराध बताया और कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि फोरेंसिक टीम घटना स्थल की बारीकी से जांच कर रही है।
इस घटना ने पूरे शहर को हिला दिया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्यारों तक पहुंचा जा सके। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।