लॉस एंजेलिस के जंगलों में कुदरत का कहर: 50 अरब डॉलर का नुकसान, सात की मौत
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने अब तक 2900 एकड़ के दायरे को चपेट में ले लिया है और इसका फैलाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पैसिफिक पैलिसेड्स जंगल से शुरू हुई आग अब आठ जंगलों तक फैल चुकी है। इस भयावह आग ने रिहायशी इलाकों को भी नुकसान पहुंचाया है, जिससे लगभग 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है और सात लोगों की जान जा चुकी है।
बढ़ता दायरा, खौफ में शहर
लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, सबसे बड़ी आग पैलिसेड्स जंगल में लगी है, जिसने 20,000 एकड़ जमीन को खाक कर दिया। हालांकि इस जंगल के मात्र 6% हिस्से पर काबू पाया गया है। बाकी जंगलों में आग की लपटें काबू से बाहर हैं। तेज हवाओं और पानी की कमी के कारण राहत कार्य में बाधा आ रही है।
हॉलीवुड के सितारों पर भी मंडराया खतरा
कमला हैरिस, पेरिस हिल्टन, टॉम हैंक्स और मैंडी मूर जैसे हॉलीवुड सितारों के घर इस आग की चपेट में आने की आशंका है। आग की वजह से अब तक दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर और विमानों का सहारा लिया जा रहा है। 60 अतिरिक्त फायर ब्रिगेड कंपनियां तैनात की गई हैं। शेरिफ रॉबर्ट लूना ने हालात को “एटम बम गिरने जैसी तबाही” करार दिया है।
सोशल मीडिया पर दहशत की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें इस भयावह त्रासदी को बयान करती हैं। आग से जलते घर, भागते लोग और डरे हुए जानवर हर किसी को झकझोर रहे हैं।
यह आग कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी आग मानी जा रही है। रेस्क्यू टीमों की कोशिशों के बावजूद तेज हवाओं के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।