Buldhana

बनमेरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्घाटन संपन्न

प्रतिनिधि: फिरदोस खान पठाण

लोणार : संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आयोजित विशेष श्रम संस्कार शिविर का आयोजन 16 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक किया गया है। इस शिविर का उद्घाटन समारोह 17 जनवरी 2025 को संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में कई मान्यवर उपस्थित रहे, जिनमें विश्वविद्यालय प्रबंधन परिषद के सदस्य, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रकाश क. बनमेरू, डॉ. संतोष क. बनमेरू, सचिन अमृत सेवाभावी संस्था परभणी के प्रतिनिधि डॉ. विजय नागरे, डॉ. हनुमंत भोसले, जिला समन्वयक डॉ. वराड़े, डॉ. व्यास, प्रेम तांबिले, इमरान शहा, शेवाले सर (मुख्याध्यापक, जिला परिषद स्कूल, वेणी), और गणेश पुरी प्रमुख थे।

मान्यवरों ने शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया, जिसमें संविधान, डिजिटल साक्षरता, और शिव्या मुक्त समाज के निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे।

श्रम संस्कार शिविर के उद्देश्य और कार्यक्रम की प्रस्तावना राष्ट्रीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मिलिंद विठ्ठल गायकवाड़ ने रखी। प्राचार्य डॉ. बनमेरू का भी मार्गदर्शन पूरे शिविर के आयोजन में मिला।

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम ने युवाओं को समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित किया।

Leave a Reply

Back to top button