Crime NewsJalna

भोकरदन: पिस्तौल और कारतूस के साथ संदिग्ध हिरासत में, हसनाबाद पुलिस की कार्रवाई

प्रतिनिधि : अमजद खान पठान

भोकरदन तहसील के हसनाबाद-विल्हाड़ी रोड पर तलेगांव फाटे के समीप शुक्रवार को पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और उसके पास से पिस्तौल व 4 जिंदा कारतूस जब्त किए।

हसनाबाद पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि एक युवक के पास अवैध हथियार है। इसके बाद सहायक पुलिस निरीक्षक संजय आहिरे और उनकी टीम ने तलेगांव फाटे पर घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा। जांच में उसके पास से पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए।

संदिग्ध की पहचान बादल संतोष चव्हाण (20 वर्ष), निवासी पारधी बस्ती, तहसील भोकरदन, के रूप में हुई है। हसनाबाद थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक फकीरचंद फड़े, सागर देवकर, नीलेश खराट, नीतेश खराट, दीपक सोनुने, सुरेश डुकरे और विनोद भिवसने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Back to top button