AurangabadKannad

कन्नड के मशहूर शिक्षाविद शौकत अली कादरी का निधन

प्रतिनिधि : अशरफ़ अली

कन्नड के जाने-माने शिक्षाविद और समाजसेवी शौकत अली कादरी का शनिवार, 18 जनवरी को मुंबई में हिंदी विद्यापीठ के कार्यक्रम के दौरान दुखद निधन हो गया। उनकी आयु 75 वर्ष थी। शौकत अली कादरी न्यू हायस्कूल के सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक थे और लंबे समय से मुंबई हिंदी विद्यापीठ से जुड़े हुए थे। वे हिंदी विद्यापीठ के प्रधानमंत्री के पद पर भी कार्य कर चुके थे और वर्तमान में परीक्षा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

कार्यक्रम के दौरान बिगड़ी तबीयत

शौकत अली कादरी शुक्रवार, 17 जनवरी को मुंबई पहुंचे थे, जहां वे हिंदी विद्यापीठ के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।

कन्नड में होगा अंतिम संस्कार

उनकी नमाज़-ए-जनाज़ा रविवार, 19 जनवरी को सुबह 10 बजे हजरत सिद्दीक शाह बाबा दरगाह मैदान, कन्नड में अदा की जाएगी। इसके बाद उन्हें दरगाह कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

समाज और शिक्षा क्षेत्र को बड़ी क्षति

शौकत अली कादरी कन्नड की एक मशहूर और मरहूम शख्सियत थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। उनके निधन से समाज और शिक्षा जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है।

अल्लाह तआला से दुआ है कि मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मकाम अता फरमाए और उनके परिवार व प्रियजनों को सब्र-ए-जमील अता करे।

Leave a Reply

Back to top button