केरल के होटल में फांसी के फंदे पर लटके मिले पुणे के भाई-बहन, हत्या या आत्महत्या? जांच जारी
पुणे के रहने वाले एक भाई और बहन का दुखद अंत हो गया है। दोनों केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित एक होटल में मृत अवस्था में पाए गए। जानकारी के अनुसार, वे 17 जनवरी को होटल में ठहरे थे, लेकिन अगले दिन होटल के कमरे से उनकी लाशें बरामद हुईं। दोनों फांसी के फंदे से लटके मिले।
रविवार सुबह जब होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो भाई का शव फंदे से लटका हुआ था, जबकि बहन का शव बिस्तर पर पड़ा मिला।
मृतकों की पहचान डाकताई कोन्तिबा बामन (48 वर्ष) और मुक्ता कोन्तिबा बामन (45 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों पुणे के निवासी थे और हाल ही में केरल इलाज के सिलसिले में आए थे। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है, “हमारे पास न घर है, न नौकरी। हमारे शवों को रिश्तेदारों को न सौंपा जाए।”
प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि भाई ने पहले बहन की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि मृत महिला दिव्यांग थी और वे इलाज के लिए केरल आए थे।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।