Breaking NewsCrime NewsUttar Pradesh

IIT छात्रा और भाई ने रची हत्या की साजिश, ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी कोतवाली पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। 19 वर्षीय युवक सोनू की हत्या के मामले में आईआईटी छात्रा मेहनाज, उसके भाई सद्दाम और उनके दोस्त रिजवान को गिरफ्तार किया गया है।

बिना सिर का शव मिला, परिजनों ने की पहचान
सोनू 9 सितंबर को बाइक लेकर घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। दो दिन बाद रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र में एक खेत में बिना सिर का शव मिला। पुलिस ने परिजनों को बुलाया, जिन्होंने शव को सोनू के रूप में पहचाना।

कॉल डिटेल से मिली अहम कड़ी
पुलिस ने जांच में सोनू की आखिरी कॉल मेहनाज को होने की पुष्टि की। पूछताछ के दौरान मेहनाज ने पहले इनकार किया, लेकिन सख्ती बरतने पर हत्या की साजिश का खुलासा कर दिया।

ब्लैकमेलिंग बना हत्या का कारण
मेहनाज ने बताया कि सोनू ने गुप्त रूप से उसके कुछ फोटो खींच लिए थे और उसे ब्लैकमेल कर बार-बार मिलने का दबाव बना रहा था। परेशान होकर मेहनाज ने अपने भाई सद्दाम को इसकी जानकारी दी। सद्दाम ने दोस्त रिजवान के साथ मिलकर सोनू को खत्म करने की योजना बनाई।

हत्या की पूरी साजिश
साजिश के तहत मेहनाज ने सोनू को सैफनी रोड पर बुलाया। वहां गन्ने के खेत में सद्दाम और रिजवान ने सोनू पर हमला कर दिया और रस्सी से बांधकर उसका गला काट दिया। सबूत मिटाने के लिए उन्होंने सोनू का सिर और कपड़े जला दिए।

पुलिस की सतर्कता से सुलझा मामला
पुलिस ने गहन जांच और कॉल डिटेल्स की मदद से हत्यारों तक पहुंच बनाई। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi