शादी समारोह में छेड़खानी विवाद ने लिया हिंसक मोड़, युवक की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में उमर पैलेस में एक शादी समारोह के दौरान छेड़खानी को लेकर हुआ विवाद एक दर्दनाक घटना में बदल गया। इस झगड़े में 25 वर्षीय मुकर्रम उर्फ मोनी की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। गंभीर हालत में उन्हें बाजोरिया रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
छेड़खानी विवाद ने लिया हिंसक रूप
आमिर आलम के बेटे के निकाह के दौरान लड़कियों से छेड़खानी को लेकर हुए विवाद ने दोनों पक्षों के बीच बहस को हिंसक झड़प में बदल दिया। मृतक के मामा मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि झगड़ा बच्चों के बीच शुरू हुआ था, जिसे बड़ों ने शांत करा दिया था। लेकिन बाद में कुछ युवकों ने मिलकर मुकर्रम पर हमला कर दिया।
ईंटों से हमला कर दी गई हत्या
मोहम्मद इस्माइल ने आरोप लगाया कि 10 से 12 युवकों ने ईंटों से हमला कर मुकर्रम की हत्या कर दी। घटना को पुरानी रंजिश का नतीजा बताते हुए परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने की जांच शुरू
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाएगी।