लोणार में 10 वर्षीय मासूम की अचानक मौत से मातम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
प्रतिनिधि: फिरदोस खान पठान

लोणार शहर के जम जम कॉलोनी में रहने वाले फरीद खान वहाब खान (उम्र 10 वर्ष) का 31 जनवरी की आधी रात को अचानक निधन हो गया। यह दुखद घटना रात 12:15 बजे घटी, जिससे पूरा परिवार गहरे सदमे में है। फरीद तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था और वह एक होनहार व चंचल बच्चा था। उसके अचानक दुनिया छोड़ जाने से न केवल परिवार बल्कि पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया है।
अचानक बिगड़ी तबीयत, फिर नहीं लौटा फरीद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरीद खान की तबीयत रात में अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने तुरंत चिकित्सा सहायता लेने का प्रयास किया, लेकिन अफसोस कि उसे बचाया नहीं जा सका। उसका अचानक यूं चला जाना पूरे परिवार के लिए असहनीय पीड़ा का कारण बन गया है।
मोहल्ले में शोक की लहर
फरीद के निधन की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पड़ोसी, रिश्तेदार और परिचित सुबह से ही उसके घर पर सांत्वना देने के लिए पहुंचने लगे। मासूम के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग भी इस हृदयविदारक घटना से दुखी हैं और परिजनों को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं।
हर किसी की आंखें नम
फरीद एक मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का बच्चा था। उसकी मासूमियत और शरारतें मोहल्ले के हर घर में जानी जाती थीं। उसकी असमय मृत्यु ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर नम आंखों से उसे अंतिम विदाई दी।
इस दुःखद घटना ने पूरे लोणार शहर को गमगीन कर दिया है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और हर कोई फरीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।