Breaking NewsRajasthan

राजस्थान: मेगा हाईवे पर भीषण हादसा, तीन पीढ़ियों के 5 लोगों की मौत, 8 घायल

राजस्थान में सोमवार शाम मेगा हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन पीढ़ियों के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बालोतरा-सिणधरी के बीच पायला कला गांव के पास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है।

घुमावदार मोड़ पर आमने-सामने भिड़ीं कार और बोलेरो

पुलिस के अनुसार, सोमवार शाम करीब 7:30 बजे मेगा हाईवे के पायला खुर्द गांव के पास एक बोलेरो और अल्टो कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में अल्टो कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दादा, पोता-पोती, बेटा और पुत्रवधु शामिल हैं।

मौके पर ही चार की मौत, एक ने रास्ते में तोड़ा दम

हादसे में अल्टो कार में सवार अशोक कुमार (60) पुत्र शिवलाल सोनी, श्रवण (28) पुत्र अशोक कुमार सोनी, मनदीप (4) पुत्र प्रवीण कुमार और रिंकू (6 माह) पुत्री अरुण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ब्यूटी (28) पत्नी अरुण कुमार ने बालोतरा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

इस हादसे में अरुण कुमार (30) पुत्र अशोक कुमार और उनका पांच वर्षीय बेटा अभिनंदन गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।

बोलेरो में सवार लोग अहमदाबाद से लौट रहे थे

बोलेरो में सवार सभी लोग डांगेवा पायला खुर्द गांव के रहने वाले थे और मोमताराम (75) पुत्र गुणेशाराम का अहमदाबाद में लकवे का इलाज करवाकर लौट रहे थे। घर से महज 5 किलोमीटर पहले ही उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया।

बोलेरो में सवार अन्य घायलों में मोमताराम (75), ताजाराम पुत्र नरसाराम, दूदाराम पुत्र नरसाराम, राणाराम पुत्र मोमताराम, दिनेश पुत्र सताराम और चंदाराम पुत्र मोमताराम शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।

ओवरटेक बनी हादसे की वजह

प्राथमिक जांच में ओवरटेक को हादसे की वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।

यह हादसा परिवार के लिए एक दिल दहला देने वाली त्रासदी साबित हुआ, जहां तीन पीढ़ियों के सदस्यों को एक साथ खो दिया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi