Breaking NewsCrime NewsUttar Pradesh

प्रेमी-प्रेमिका की ज़हरीली मोहब्बत: शादीशुदा मोहिनी ने पड़ोसी राहुल संग खाया ज़हर, दोनों की मौत

जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र के ऐर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। तीन साल से प्रेम संबंध में रहे राहुल राजपूत (23) और मोहिनी दुबे (22) ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मोहिनी की शादी डेढ़ साल पहले उरई के पटेल नगर निवासी अवनीश से हुई थी, लेकिन वह पांच दिन पहले ही मायके आई थी।

रात में घर से निकलकर प्रेमी के पास पहुंची प्रेमिका

शुक्रवार की रात करीब तीन बजे मोहिनी घर की दीवार फांदकर राहुल के पास पहुंची। दोनों ने कुछ देर बातचीत की और फिर एक साथ जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर मोहिनी ने शोर मचाया, जिससे राहुल के परिजन जाग गए। आनन-फानन में दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोहिनी को मृत घोषित कर दिया। राहुल को झांसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

प्रेम कहानी जो मौत पर खत्म हुई

परिजनों के मुताबिक, राहुल और मोहिनी पड़ोसी थे और उनके घरों में परिवार जैसा माहौल था। हालांकि, बिरादरी अलग होने के चलते उनके रिश्ते को मंजूरी नहीं मिली। शादी के बाद मोहिनी को जबरन ससुराल भेजा गया और उसका मोबाइल भी छीन लिया गया, जिससे वह राहुल से संपर्क न कर सके।

ससुराल जाने से किया था इनकार

मोहिनी ने शादी के बाद भी राहुल से रिश्ता बनाए रखा। शादी के कुछ महीने बाद ही वह मायके आ गई और छह महीने तक यहीं रही। जब ससुराल वाले उसे लेने आए, तो उसने वापस जाने से मना कर दिया। हालांकि, बाद में परिजनों ने उसे ससुराल भेज दिया, लेकिन उसकी मोहब्बत जिंदा रही।

गांव में गम का माहौल

राहुल और मोहिनी की मौत से ऐर गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों परिवारों से पूछताछ की जा रही है।

यह प्रेम कहानी समाज की बंदिशों और अलग-अलग जाति के बंधनों के बीच घुटकर खत्म हो गई, जहां दो प्रेमियों ने मौत को गले लगाना ही आखिरी रास्ता समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi